रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने मु.नगर के पावटी गांव में कार्रवाई के लिए अनुसूचित जाति आयोग को पत्र लिखकर घटना से अवगत कराया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए आयोग की सदस्या अंजू बाला इस मामले की जांच कमेटी की अध्यक्षा नियुक्त की गई और आज उन्होंने उक्त गांव का दौरा किया। जिसमें प्रमुख समस्या बताई गई कि 7 वर्ष पूर्व राजबीर त्यागी प्रधान द्वारा छः महिलाओे से उसके खेत में जाने पर 6 हजार रुपये प्रति जुर्माना दंड लगाया गया था और उसी की दबंगई के डर से इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। साथ ही यहां अवैध कब्जों की शिकायत की गई, जिस पर एडीएम मु.नगर द्वारा एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिये गये। इस दौरान झबरेड़ा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा अंजू बाला का आभार व्यक्त किया गया और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाइ का आग्रह किया। साथ ही ग्रामवासियों को बताया गया कि जुर्म करने वाले से ज्यादा सहने वाला गुनहगार होता हैं। इसलिए हमें इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। बाद में सर्किट हाउस मु.नगर पहंुचकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रुप से बैठक हुई और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया। इस मौके पूर्व मंत्री नेपाल सिंह कश्यप, समाजसेवी मो. आदिल फरीदी, अनीस गौड़, आदेश पालीवाल, नवीन कर्णवाल, सतीश नागर, मो. अरशद, शुभम, रामकुमार, सन्नी राठौर, गोपाल नवल, कमल गौतम, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।