कलियर। (बबलू सैनी ) दरगाह साबिर पाक की जियारत करने पहुंचे पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने दरगाह पर चादर और फूल पेशकर देश मंे अमनांे अमान की दुआ मांगी।
बृहस्पतिवार को पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कलियर पहंुचकर दरगाह साबिर में चादर पेश की। इस दौरान शाह यवार मियां ने दुआ कराई। कलियर पहुंचे पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि मस्जिद और मंदिर को लेकर कल्चर बन गया है। कुतुब मीनार से लेकर ताजमहल तक खोदने की मांग की जा रही है और मुसलमानों को डराने का काम किया जा रहा है, लेकिन मुसलमान डरने वाला नहीं है और अदालत जो फैसला देगी। मुसलमान उसको मानेगा। मुलसमानों ने कोई मंदिर नहीं तोड़ा है। मुसलमानों पर इल्जाम लगाया गया है। औरंगजेब ने उज्जैन महाकाल के मंदिर में अपने खर्चे पर चार किलो शुद्ध देशी घी दिया ओर आज तक वहां पर यह परंपरा चली आ रही है। आज पूरे देश में मुसलमानों को डराने के लिए मंदिर-मस्जिद के नाम पर माहौल बनाया जा रहा है। पार्लिमेंट में एक्ट पास होने के बाद अदालत को किसी भी मुकदमें को नहीं किया जाना चाहिए। इस दौरान मोहम्मद उमर, सुफियान अली, शाह यवार मियां, खालिद खान, सुपरवाइजर राव सिंकदर हुसैन, नोमी मियां, नईम सिद्दीकी, जिम्मू आदि शामिल रहे।