रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर द्वारा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस ओबीसी विभाग आशीष सैनी की मौजूदगी में जिला कार्यालय पर पूर्व पार्षद संजय चौधरी गुड्डू को अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र रुड़की ओबीसी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही आशा जताई कि वह पूरी निष्ठा ओर ईमानदारी के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए काम करेंगे और जल्द ही संपूर्ण कार्यकारिणी बनाकर उसकी घोषणा करेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने उनके कार्य की सराहना करते हुए व कांग्रेस के प्रति उनकी रुचि/निष्ठा को देखते हुए उनकी पीठ थपथपाई। वही विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर पूर्व पार्षद संजय चौधरी उर्फ गुड्डू ने प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्होंने मुझे सौंपी है, वह उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। इस मौके पर हरदेव सिंह, करमजीत सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।