कलियर। ( बबलू सैनी ) गंगनहर कांवड़ पटरी पर कोर कॉलेज की ओर से वन महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व कॉलेज प्रबंधन ने गंगनहर कांवड़ पटरी पर वृक्षारोपण किया। शुक्रवार को कोर कॉलेज की ओर से आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कॉलेज प्रबंधन के साथ गंगनहर कांवड़ पटरी पर वृक्षारोपण कर कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए सचेत रहने की आवश्यकता है और प्रत्येक नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुरक्षित रहे और वृक्षारोपण के साथ उनकी देखभाल करना भी जरूरी है। कॉलेज अध्यक्ष जेसी जैन ने बताया कि नीम, बरगद, पीपल आदि के करीब 500 पौधों को गंगनहर कांवड़ पटरी पर रोपण किया गया हैं। इस अवसर पर सजंय प्रजापति, राव काले खां, मयंक गुप्ता, थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी, अमित गिरी, बृजमोहन सिंह, डॉ. सुशील जिंदल, रजिस्ट्रार डॉ. डीवी गुप्ता, डॉ. कमल कपूर, मयंक देव, डॉ. सुनीता राणा, शोभित प्रजापति, पशुपतिनाथ, मुकुल दीक्षित, अदिति, नेहा पंवार, सत्यजीत श्रीवास्तव, विक्रांत, हिमाशु गुप्ता, हेमेंद्र शर्मा, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।