रुड़की। आज पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा जिले मंे हरिद्वार सम्मान यात्रा का आगाज किया गया और इसकी शुरूआत उन्होंने भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र से शुरू की। यह यात्रा जनपद की तमाम विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। आज सम्मान यात्रा के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार के लोगों का कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिल रहा हैं और ऐसा आगामी चुनाव में भी देखने को मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 के
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचण्ड बहुमत से जीत होगी। उन्होंने कहा कि जनता ने अब पूरी तरह बदलाव का मन बना लिया हैं। इस निकम्मी सरकार से सभी लोग परेशान है। साथ ही कहा कि भाजपा की रैलियां फ्लॉप हो रही हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में अच्छा- खासा जोश हैं और यही उत्साह कांग्रेस को शिखर पर पहंुचाने का काम करेगा। इससे पूर्व हरीश रावत का पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज, सुशील राठी, राजबीर त्यागी, सेठपाल परमार, सोमचंद्र, सोनू त्यागी, मुकेश त्यागी के साथ ही रुड़की से पहंुचे कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन गुप्ता, लोजमो संयोजक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष सैनी, राजकुमार सैनी, लवी त्यागी, रईस अहमद, जगदेव सिंह सेखों, हाजी नौशाद, पंकज सोनकर, सुधीर शांडिल्य समेत हजारों की संख्या में कांग्रेसियों ने मोहंड क्षेत्र के साथ ही चौल्ली शाहबुद्दीनपुर, भगवानपुर व सिकरोढ़ा में फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। वहीं सिकरोढ़ा में उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस मौके पर विधायक काजी निजामुद्दीन, विधायक ममता राकेश, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदेश सैनी, आशीष सैनी, राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट, ईशा त्यागी, अरविंद प्रधान, डॉ. पहल सिंह सैनी, भूप सिंह, सुशील पेंगोवाल, पंकज सैनी, पूर्व मंत्री राव फरमूद, नासिर हुसैन, ठाकुर वीरेन्द्र सिंह, श्याम सिंह नागयान, राव आफाक, डॉ. मनोज परमार, किरणपाल वाल्मीकि समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व जब हरीश रावत सिकरोढा गांव में पहंुचे, तो वह सबसे पहले अपने समर्थकों के साथ दरगाह स्थल पर पहंुचे और वहां चादरपोशी कर देश में अमनों-अमार की दुआ मांगी।