चमोली।
कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य आज बद्रीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा की और भगवान बद्री विशाल से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में हरीश रावत व यशपाल आर्य समेत तमाम कांग्रेसी जमकर भगवान बद्री विशाल के जयकारे भी लगाते हुए दिखाई दिए। वही हरीश रावत तीर्थ पुरोहितों से उनका हालचाल भी जानते हुए दिखाई दिए।
आपको बता दें कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर हरीश रावत साफ कर चुके हैं कि सरकार में आते ही इस को भंग कर दिया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से हल्द्वानी में हरीश रावत व यशपाल आर्य विजय शंखनाद रैली की तैयारी कर रहे थे, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से मेहनत सफल रही। ऐसे में आज सुबह 9:00 बजे दोनों नेता भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने पहुंचे, जहां कम से कम 15 मिनट दोनों ने भगवान बद्री विशाल की पूजा भी की। इस अवसर पर हरीश रावत और यशपाल आर्य के साथ कुमाऊं और गढ़वाल के कई नेता भी मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
खेल कूद
टिहरी
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार