रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सोमवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सिविल लाईन स्थित कांग्रेसी नेता लवी त्यागी जन्मदिन के अवसर पर उनके आवास पर पहंुचे, जहां लवी त्यागी द्वारा आयोजित माता के जागरण में उन्होंने शिरकत की और माता के भजनों का गुणगान किया। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि माता का जागरण परिवार में सुख-समृद्धि के लिए होते रहना चाहिए। इससे जहां लोगों को भक्तिभाव की भावना जागृत होती हैं, वहीं धार्मिक कार्यों के प्रति भी लोगों में जागरूकता आती हैं। इस दौरान उन्होंने
राजनीतिक मुद्दों पर बोलने से दूरी बनाये रखी और पत्रकारों के सवालों पर कोई टिप्पणी नहीं की। इससे पूर्व उन्होंने माता रानी का आशीर्वाद लिया और लवी त्यागी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए परिवार को भी अपना आशीर्वाद दिया। वहीं लवी त्यागी, उनके पिता आर.के. त्यागी समेत परिवार के लोगों ने पूर्व सीएम हरीश रावत का हृदय से आभार जताया। इस दौरान भजन गायकों द्वारा माता रानी के जागरण में सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुती दी गई। जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गये। इस दौरान झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाती, भगवानपुर विधायक ममता राकेश समेत तमाम शुभचिंतकों ने आवास पर पहंुचकर लवी त्यागी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और माता रानी के जागरण में भाग लिया। इस मौके पर आर.के. त्यागी, लवी त्यागी, समीर त्यागी, राहुल त्यागी, राजा त्यागी, सचिन गुप्ता, सुधीर शांडिल्य, संदीप प्रधान समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।