रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का खाताखेड़ी गांव स्थित पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज के आवास पर फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में हैं और आरक्षण पर भी खतरा मंडरा रहा हैं। कहा कि आज गरीब और गरीब हो रहा हैं, दूसरे वह हार रहा हैं, जो संख्या में कम हैं। लोग बहुसंख्यक वाद की बात कर रहे हैं, तीसरे नंबर पर दलित हार रहा हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से वार्ता की और उनके विचार सुनें। जिसके निराकरण का उन्होंने भरोसा दिया। इस दौरान ब्लाॅक रुड़की के 17 ग्राम प्रधानों व रविदास मंदिर समिति के अध्यक्षों द्वारा हरीश रावत का समर्थन किया गया और कहा कि हरीश रावत ही ऐसे नेता हैं, जिन्हें हर वर्ग की चिंता हैं। वह कांग्रेस के साथ मिलकर पार्टी को आगे बढ़ायेंगे। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज ने कहा कि भाजपा सरकार में आम व्यक्ति बेहद परेशान हैं। इस सरकार को दलितांे की चिंता नहीं हैं और सर्वसमाज महंगाई से जूझ रहा हैं। निजीकरण के कारण आरक्षण का खात्मा किया जा रहा हैं। प्राईवेट कंपनिया गुलछर्रे उड़ा रही हैं। इस दौरान हरीश रावत जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये गये। इस मौके पर वीरेन्द्र रावत, राव आफाक, ऐजाज प्रधान, आदिल, मो. अरशद, वीरेन्द्र कुमार, राजेश प्रधान, विपिन प्रधान, जगपाल प्रधान, अजय प्रधान, जोगेन्द्र प्रधान, तेलूराम प्रधान, नीटू प्रधान, संदीप प्रधान, एड. मदन प्रधान समेत बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण मौजूद रहे।