रुड़की।
वन एवं आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के सौजन्य से झबरेड़ा थाने में पूर्व चैयरमेन कृषि मंडी मंगलौर पंडित हितेश शर्मा ने कोरोना से लड़ने के लिए आयुष किट का वितरण किया। इन दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही झबरेड़ा नगर पंचायत में चरणबद्ध तरीके से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य के जरूरी दवाओं का वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने आयुष मंत्री एवं हितेश शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना काल में हर नागरिक की हरसंभव मदद की जा रही है। प्रत्येक पुलिस कर्मी पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी ओर जनसेवा में लगे हुए है।
पंडित हितेश शर्मा ने दूसरी लहर में पुलिस कर्मियों द्वारा की गई समर्पित भावना से जनसेवा को मित्र पुलिस की उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे जनता के लिए हर प्रकार से मदद की जाएगी। साथ ही कहा कि यह आयुष किट आयुष मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा भेजी गई है। सभी भाजपा कार्यकर्ता इन्हें वितरित कर रहे हैं। उन्होंने आज थाने में कोविड किट बाटी और कहां कि यह इम्यूनिटी को बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाई है। इसके सेवन से कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर झबरेड़ा थाने के पुलिस कर्मियों के साथ आजाद चौधरी, प्रिंस शर्मा, हिमांशु शर्मा, खुर्शीद, तुषार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।