रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) विगत रात्रि मंगलौर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहंुची और मामले की छानबीन की। वहीं आज फाॅरेंसिक टीम ओर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहंुची और साक्ष्य जुटाये।
बताया गया है कि बृहस्पतिवार को मंगलौर में रात्रि 11ः00 बजे के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अब्दुल कलाम चैक फ्लाई ओवर के निकट पीरपुरा निवासी आलम के ढाबे पर कुछ लोगों ने फायरिंग की थी। गोली आकर ढाबे के काउंटर पर लगी थी, इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब घटना के बाद शोर-शराबा हुआ, तो हमलावर मौके से फरार हो गये। हादसे में किसी को जान-माल की हानि नहीं हुई थी। मामले की जानकारी पाकर जिपं सदस्य मुंतजीर भी मौके पर पहंुचे। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि कल रात ढाबे पर फायरिंग की हुई थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहंुच गई थी। मामले की जांच की जा रही हैं। आज सुबह हरिद्वार फाॅरेंसिक की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ साक्ष्य जुटाये हैं।