Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / आगामी ईद पर्व को लेकर सीओ राकेश रावत ने ली बुग्गावाला थाने में लोगों की शांति बैठक

आगामी ईद पर्व को लेकर सीओ राकेश रावत ने ली बुग्गावाला थाने में लोगों की शांति बैठक

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आगामी ईद पर्व को लेकर आज बुग्गावाला थाना परिसर में शांति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला राकेश रावत द्वारा की गई। बैठक में मौजूद लोगों से क्षेत्राधिकारी राकेश रावत ने आगामी ईद पर्व को मिल-जुलकर व आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। साथ ही कहा कि ईद का पर्व सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला त्यौहार है, जो सामाजिक तालमेल और मोहब्बत के मजबूत धागे के साथ-साथ हमारे समाज की परंपराओं का आईना भी है। जिसे हम सभी को शांतिपूर्वक व मिलजुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस की पैनी नजर है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगाह है। साथ ही उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि केाई हुडदंग या अराजकता का माहौल पैदा करेगा, उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। वहीं अमानतगढ़ चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पेनी नजर रहेगी। इस मौके पर भूपेंद्र चौहान, प्रधान मोहम्मद मुस्तकीम, प्रधान मदन भूषण सैनी, सुल्तान, साहिर, प्रधान नासिर अली, अब्दुल कादिर आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share