रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
सोमवार की सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हो गया था। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण मतदान करने को लेकर ग्रामीणो में भारी उत्साह दिखाई दिया। जहां-तहां लोग उत्साह के साथ मतदान में लिए लाइनों में खड़े नजर आए। मतदान को लेकर आज मौसम ने भी साथ दिया और सुबह से ही धूप निकल आयी। मतदान केंद्रों का डीएम व एसएसपी द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) प्रतीक जैन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत
जनपद के सभी विकास खंडों में मतदान प्रारंभ हो चुका है एवं मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है। प्रातः 10 बजे तक जनपद में कुल मतदान 14.26 % हो चुका है। विकासखंड वार मतदान प्रतिशत निम्नानुसार रहा:- इनमें ब्लॉक
बहादराबाद में _13.18 %
भगवानपुर में _15.45 %
रुड़की में _ 15.46 %
नारसन में _ 14.67 %
लक्सर में _ 13.82 %
खानपुर में_ 13.00 % प्रतिशत मतदान हुआ। अभी शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया जारी है।