कलियर। ( बबलू सैनी ) आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए शासन-प्रशासन ने तैयारियों शुरू कर दी है। कांवड़ यात्रा को देखते हुए कलियर थाना पुलिस ने भगवानपुर धनोरी हाईवे पर होटलों/ढाबा मालिकों और खाने-पीने की ठेली स्वामियों की एक मीटिंग ली, जिसमें कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने अपील करते हुए कहा कि आगामी कांवड़ यात्रा का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देश के कोने-कोने से लाखों कांवड़ियों जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं। हाईवे पर जितने भी खाने-पिने की दुकान की लगी हुई है, सभी से अपील है कि बाहर से आने वाले कांवड़ियों के साथ में सभी दुकानदारों को शालीनता से पेश आना है और सभी को अपनी-अपनी दुकानों पर दुकान के प्रोपराइटर व उसका नाम, मोबाइल नंबर, सीसीटीवी कैमरे, रेट लिस्ट, अग्निशमन के उपकरण लगवाने जरूरी है। साथ ही सभी को अवगत कराना है कि यांह हाईवे पर कोई भी दुकानदार मांस, मछली, अंडे की बिक्री नहीं करेगा, उसे पूर्ण रूप से वर्जित किया गया हैं। साथ ही मीटिंग में आए दुकानदारों को कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने की अपील की गई। इस मौके पर महालक्ष्मी ढाबे के मालिक अमित सैनी, सचिन सैनी, बसंत कुमार, दिनेश कुमार, योगेश कुमार, कुर्बान अली, राहुल सैनी, सुनील वर्मा, साजिद अली, शाहरन् त्यागी आदि शामिल रहे।