रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) उत्तराखण्ड सरकार के अपर सचिव ओमकार सिंह ने कहा कि कुंजा बहादरपुर से 200 वर्ष पूर्व पहली क्रांति शुरू हुई थी। आज हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। यह क्रांति इतिहास के पाठ्यक्रम में शामिल होनी चाहिए। इसके लिए सरकार प्रयास कर रही हैं तथा कुंजा में डिग्री कॉलेज का मामला भी आगे बढ़ रहा हैं। शहीद राजा विजय सिंह स्मारक पर राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी पहंुची और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह कुंजा बहादरपुर की कुर्बानी को राज्यसभा में पुरजोरी तरीके से उठायेंगी। वहीं विधायक ममता राकेश ने कहा कि शहीद राजा विजय सिंह के नाम से छात्रवृत्ति चलाने का प्रयास किया
जायेगा। जिसका लाभ छात्रों को मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इकबालपुर मार्ग का नाम शहीद राजा विजय सिंह के नाम से रखा जायेगा। उन्होंने शहीद स्मारक के सौन्दर्यकरण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। वहीं सरधना के विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि शहीदी के प्रति जागरूकता होनी जरूरी हैं। ताकि हमारी अगली पीढ़ियों को पता चलें और देश की इस पहली क्रांति को वह यूपी की विधानसभा में भी उठायेंगे। इस मौके पर चौ. धर्मपाल सिंह, चौ. यशवीर सिंह, विजय कुमार त्यागी, अनिता प्रधान, टीटू बीडीसी, रोहताश आर्य, अनिल कुमार, मांगेराम, चंकी गुर्जर, अंकित चौधरी, राजेन्द्र सिंह, जय सिंह, सागर सिंह, अंतरपाल, साधूराम, रामकुमार, पवन तोमर, अमरीश, नरेन्द्र तोमर, रामकृपाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व सभी ने राजा विजय सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।