रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) इंदिरा पार्क मोहल्ला सत्ती में प्रथम बार कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर के प्रयास से गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। 74वें गणतंत्र दिवस पर इंदिरा पार्क में ध्वजारोहण शहर मुफ्ती सलीम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस ओबीसी विभाग आशीष सैनी, प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता, हाईकोर्ट अधिवक्ता बिलाल अहमद, शहर
मौलाना अरशद द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहर मुफ्ती सलीम ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और कहा कि हमें यह आजादी कड़े संघर्ष और अनगिनत कुर्बानियों के बाद मिली। सभी लोग इस का सम्मान करें और वीर शहीदों के जज्बे व उनके प्राणों की आहूति को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दें। प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी व प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता ने कहा कि हमारे देश के जांबाजों के बलिदान से ही देश को आजादी मिली और हमें इस दिन को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने कहा कि आपको देश के उन शहीदों को नमन करना चाहिए, जिन्होंने अपना खून बहाकर हमें आजादी दिलाई। जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर ने कहा कि हमें उन शहीदों पर गर्व है, जिन्होंने अपना खून बहाकर हमें गुलामी से आजाद कराया। उन्होंने कहा कि आज यहां पार्क में ध्वजारोहण कार्यक्रम की शुरूआत की गई हैं, यह परंपरा भविष्य में भी जारी रहेगी। इस मौके पर अब्दुल जब्बार चैधरी, रिजवान अहमद, फजलुर्रहमान, सईद अहमद, मुल्कीराज सैनी, रणवीर नागर, रिजवान अहमद, जावेद अंसारी, आरिफ अंसारी, शारिक, भूषण कालरा, कामिल, नजीर अहमद, इरशाद पहलवान, इमरान, अर्शी, जसविंदर एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।