रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बृहस्पतिवार को हर्बटपुर में विशाल सैनी सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सैनी समाज के गणमान्य लोगों के साथ ही राज्यसभा सांसद नरेश बसंल ने प्रो. डाॅ. राकेश सैनी को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए फूल-माला पहनाकर तथा शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। डाॅ. राकेश सैनी डीआईटी यूनिवर्सिटी में इंजीनियर कम्प्यूटर साईंस में प्रोफेसर हैं तथा कई विषयों पर वह पुस्तकें भी लिख चुके हैं। समाज को प्रोफेसर राकेश सैनी पर गर्व हैं। उन्होंने अपने व्यक्तिगत नाम के साथ-साथ सैनी समाज के नाम को भी रोशन किया। वहीं अपने सम्मान से अभिभूत प्रोफेसर डाॅ. राकेश सैनी ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल तथा सैनी समाज का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि वह उनकी अपेक्षाओं पर सदैव खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्य ही पूजा हैं तथा व्यक्ति को पूर्ण समर्पण के साथ अपने कार्य के प्रति समर्पित रहते हुए सेवाभाव से कार्य करना चाहिए। वहीं सैनी समाज के लोगों ने प्रो. डाॅ. राकेश सैनी के उज्जवल भविष्य की कामना की।