रुडकी।  ( बबलू सैनी ) 
हिमालय स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित किए गए फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में 14 फुटबॉल टीमों ने भाग लिया।पहला राउंड नॉकआउट राउंड खेला गया, जिसमें 7 टीमें विजयी हुई और दूसरे राउंड में पहुंची आज का मैच गुरुकुल कांगड़ी वर्षा आरआईडी के बीच खेला गया, जिसका उद्घाटन भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री सतीश नेगी ने मैच का शुभारंभ किया तथा मेयर गौरव गोयल द्वारा विजय खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। गुरुकुल कांगड़ी ने आरआईडी की टीम को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सतीश नेगी ने बच्चों को नशा मुक्त होना और खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए संदेश दिया। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में हिमालय स्पोर्ट्स अकादमी ने रुड़की ऐप्सी को 50 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। तीसरे क्वार्टर फाइनल में आर्मी टीम 6 ग्रैंडियर व नंदा वेरियस को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।आखिर में क्वार्टर फाइनल में बेस्ट प्लेयर को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। आखिर में हिमालय सपोर्ट एकादमी के अध्यक्ष भजन सिंह ने जवानों को स्वस्थ और नशा मुक्त होने का संदेश देकर आज के खेल का समापन किया। इस अवसर पर हिमालयं स्पोर्ट्स अकादमी नंदा कालोनी अध्यक्ष बचन सिंह नेगी, सचिव हरीश पटवाल, राजेंद्र सिंह रावत, विजय कंडारी, सोकर सिंह, सर्जन कटैत, बदढी सिंह, उप्रेती, जैपल रौतेला, मनोहर रावत, मनमोहन सिंह रावत, जम्मन सिंह पटवाल, खेमचंद खंतवाल व नंदा आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share