रुड़की।
कोरोना महामारी में लोग आमजन और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए लगातार आगे आ रहे है। इसी कड़ी में ईदगाह चौक स्थित लोटस होटल के स्वामी बिजेंद्र गोयल भी इस महामारी के चलते जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद करने में जुटे हुए है। उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि कोविड गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करते हुए जरूरत मंद लोगों को खाना वितरित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है, और उनके पास खाने की व्यवस्था नही है, तो ऐसे लोग लोटस होटल ईदगाह चौक पर आकर खाना ले जा सकते है। गोयल ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते भी उन्होंने जरूरतमंद लोगों की जी-जान से मदद की। इस दौरान उन्होंने सभी से कोविड गाइडलाईन का पालन करने, मास्क पहनने, सेनिटाइजर से बार-बार हाथ धोने और सामाजिक दूरी का ख्याल रखने की अपील की। उन्होंने कोरोना महामारी से लगातार हो रही मोतों पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि यह बीमारी बेहद भयावह हैं। सभी लोग घरों में ही रहे, बाहर न निकलें। तभी इस महामारी से बचाव किया जा सकता है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share