रुड़की (आयुष गुप्ता)
श्री रामलीला समिति (रजि) रुड़की का 104वां ध्वजारोहण पंडित बबलू शास्त्री द्वारा हनुमान जी व गणेश जी की पूजा आयुर्वेदिक अर्चना के साथ पंचायती धर्मशाला से प्रारंभ होकर ढोल नगाड़ा, बैंड-बाजों व घोड़े झकियां के साथ मैन बाजार,अनाज मंडी, आर्य कन्या स्कूल चौक, सब्जी मंडी चौक आदि नगर का भ्रमण करते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर घाट पर ध्वज को स्नान करने के पश्चात रंग मंच स्थल बीटी गंज पर विधि-विधान व पूजा अर्चना के साथ स्थापित हुआ। शोभायात्रा में अध्यक्ष सुबोध गुप्ता, संयोजक मनोज अग्रवाल, प्रबन्धक राकेश गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत गर्ग, उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता, शशिकांत अग्रवाल, सतीश सैनी, शशिकांत अग्रवाल, नितिन गोयल, महामंत्री सौरभ सिंघल, मनोज अग्रवाल, नवनीत गर्ग,विशाल गुप्ता, सह-संयोजक प्रदीप परुथी, राकेश गर्ग, आयुष वर्मा, गौरव मेहंदीरत्ता, आदित्य शर्मा, निखिल तायल, अनिकेत गर्ग, शिवम अग्रवाल, वरुण गोयल, विजय गोयल, आशीष अग्रवाल, अभिषेक मित्तल, सुनील यादव, मंडल अध्यक्ष कुशाग्र गर्ग, गौरव त्यागी, विकास पाल, प्रदीप पाल, राकेश कश्यप आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।