रुड़की। मिशन 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने हरदा को जिम्मेदारी देकर प्रदेश के कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया है। आगामी चुनाव में इस बार कांग्रेस अपना परचम लहराकर जनता के रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करेगी। उक्त उद्गार महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव प्रीत सिंधू उर्फ फिजा साबरी ने कही। बुधवार की सुबह वह राजपुर रोड़ देहरादून स्थित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर पहुंची और उन्हें चुनाव की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और कलियर की समस्याओं से अवगत कराया।
महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव प्रीत सिंधू उर्फ फिजा साबरी ने हरीश रावत को बधाई देते हुए उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कलियर में पानी की किल्लत और जाम से निजात व सुलभ शौचालय तथा सौंदर्यीकरण की अनदेखी से अवगत कराते हुए उन्होंने भाजपा की नाकामियां गिनवाई। हरदा ने फिजा साबरी को आश्वासन दिया कि सरकार आने पर निश्चित रुप से पिरान कलियर का सौंदर्यीकरण व रुके हुए सभी कार्य तेजी से कराए जाएंगे। फिजा साबरी ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में हम सभी पार्टी के लिए काम करेंगे और सभी सीटों के बूथ स्तर तक जाकर प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार कर जीत दिलाने का काम करेंगे। फिजा साबरी ने कहा कि कलियर विधायक हाजी पफुरकान अहमद ने अपनी विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाने के साथ शिक्षा व चिकित्सा के कार्यों में बढ़-चढकर हिस्सा लिया। मैडिकल कॉलेज व इंटर कॉलेज देने के साथ अनेकों विकास कार्य कराए, जो बेहद काबिल-ए-तारीफ हैं। आगामी चुनाव में भी विधायक के लिए जी तोड़ मेहनत कर उन्हें जिताया जाएगा।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार