कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
कलियर थाना पुलिस ने दरगाह पर परिवार के साथ जियारत को आये पांच वर्षीय बिछडे बच्चे को ढूंढकर परिजनों से मिलाया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि अब्दुल उम्र पांच वर्ष पुत्र शहजाद निवासी मुरादनगर जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) अपने परिवार के साथ पिरान कलियर में दरगाहों पर जियारत के लिए आया हुआ था। जियारत करने के बाद जब यह जायरीन दरगाह बाजारों में घुमने निकलें, तो उनसें उनका पांच वर्षीय बच्चा अब्दुल अचानक कही पर लापता हो गया। बच्चे के लापता होने के बाद जायरीनों के हाथपैर फूल गये और जायरीनों ने बच्चे के लापता होने की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्चे को तलाश करने हेतु दरगाह बाजारों को बारिकी से खंगाला और बच्चे को पुलिस ने चंद घंटों मे दरगाह बाजार से सकुशल ढूंढ निकाला। ढूंढने के बाद पुलिस बच्चे को थाने लेकर आई और परिजनों को थाने पर बुलाकर बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया। बच्चा पाकर जायरीन खुश हो गयें। पुलिस टीम मे थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह, उपनिरीक्षक भानु प्रताप, हेड़ कांस्टेबल सोनू चौधरी, अलियास, भीमदत्त शर्मा, महिला होमगार्ड सरविष्ठा सैनी, अरूणा सैनी आदि शामिल रहे।