रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
अरिहंत ग्रुप ऑफ कॉलेज शांतरशाह हरिद्वार में प्रथम वर्ष में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ संस्थान के सचिव डॉ. दीपक जैन व कोषाध्यक्ष श्रीमती शालू जैन द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान श्रीमती पूजा बिष्ट द्वारा प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नर्सिंग सेवा के लिए शपथ दिलाई गई। समस्त छात्र-छात्राओं ने हाथ में मोमबत्ती लेकर शपथ ली कि हम सब निस्वार्थ भाव व ईमानदारी के साथ सभी जनमानस की सेवा करेंगे। इस
अवसर पर संस्थान के सचिव डॉ. दीपक जैन ने नव-वर्ष के सभी छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह भाग्यशाली है, जिन्हें समाजसेवा के रूप में नर्सिंग जैसा काम मिला। नर्सिंग का कार्य उन्हीं लोगों को मिलता है, जिनमें लोगों की सेवा करने का जज्बा हो। उन्होंने छात्र-छात्राओं के परिजनों को भी शुभकामनाएं दी। वहीं श्रीमती पूजा बिष्ट व सुश्री तनुजा व मानसी ने नर्सिंग कोर्स के विषय में छात्राओं को जानकारी दी। इस अवसर पर आदेश जैन, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. पवन कुमार, अजय कुमार, रामगोपाल कटारिया, श्रीमती टीना मलिक, श्रवण कुमार, पूजा शर्मा, निहारिका, सुश्री निशा अंजुम व पंकज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।