कलियर।  (आयुष गुप्ता ) भाकियू सेना (अ) के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इरफान ने प्रेस वार्ता में बोलते हुए कहा कि शमीम साबरी काॅलोनी पिरान कलियर निवासी फिरोज खान पिछले लंबे समय से सक्रिय भूमिका में भारतीय किसान सेना (अ) से जुड़े चले आ रहे थे। इनकी लगन और मेहनत को देखते हुए इन्हें उत्तराखंड प्रदेश का महासचिव बनाया गया हैं। साथ ही उनसे आशा जताई कि वह अपनी सक्रियता को मद्देनजर रखते हुए अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे। साथ ही संगठन की रीति -नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। भारतीय किसान सेना (अ) के उत्तराखंड प्रदेश महासचिव बनने पर फिरोज खान ने कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया हैं, वह उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और संगठन के लिए दिन-रात मेहनत कर उंचाईयों पर पहंुचाने का काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इरफान ने कहा कि भारतीय किसान सेना लगातार किसानों, मजदूरों व कामगारों से जुड़े मुद्दों के लिए लगातार संघर्ष करती आ रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार के निर्देश पर उत्तराखंड में संगठन का विस्तार किया जा रहा है और संगठन से लगातार काफी तादाद में लोग जुड़ रहे हैं। बताया कि संगठन लगातार मांग कर रहा है कि किसानों का गन्ने का भुगतान किया जाये ताकि किसानों को खाद समय से उचित दामों पर उपलब्ध हो सके। कहा कि संगठन लगातार किसानों के लिए सरकार से मांग कर रहा है कि जिस किसान के यहां पर बिजली की सुविधा नहीं हैं, वहां पर यथाशीघ्र ट्रांसफार्मर रखवा कर बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही हरिद्वार राजमार्ग पर बढ़ेड़ी से खादर क्षेत्र को जोड़ने वाले रास्ते पर एक ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना जरूरी है, ओवरब्रिज न होने के कारण यहां काफी दुर्घटनाएं हो चुकी है। इसके लिए संगठन जल्द ही एक आंदोलन करने जा रहा है। साथ ही कहा कि साबिर पाक की दरगाह विश्व प्रसिद्ध है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर जीरो है। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल होने पर भी इस तरह की कोई सुविधा नहीं है और सालाना उर्स में दरगाह के खर्चे पर ही साबिर पाक का मेला आयोजन किया जाता है, जो कि न्याय संगत नहीं है। संगठन इसके लिए सरकार से मांग करता है कि कलियर मेले में भी सरकार को बजट बनाकर देना चाहिए। साथ ही कहा कि कलियर पुल का निर्माण काफी समय से रुका हुआ है, जिससे स्थानियों व जायरीनो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए भी लगातार संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर भारतीय किसान सेना (अ) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव उत्तराखंड फिरोज खान का फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। प्रेसवार्ता में मुख्य महासचिव तौफीक अहमद, वसीम अहमद, मोहम्मद नौशाद, कारी मेहरबान अली, ताबिश सिद्दकी, समून मलिक, रिहान साबरी, अब्दुल सत्तार, अहमद हसन मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share