रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) डेलना गांव चैराहे के निकट एक डिग्री काॅलेज में छात्रों के दो गुटों में फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया। इस संबंध में काॅलेज के डायरेक्टर ने घटना की तहरीर झबरेड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बताया गया है कि बृहस्पतिवार को काॅलेज गेट के बाहर छात्रों के दो गुटों में किसी मामले को लेकर आपसी विवाद हो गया और मामला इतना बढ़ा कि इस दौरान छात्रों ने फायरिंग शुरू कर दी। काॅलेज गेट के बाहर हुई कई राउंड फायरिंग से हडकंप मच गया, लेकिन इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली। काॅलेज के डायरेक्टर प्रवीण कुमार ने फायरिंग की घटना की तहरीर झबरेड़ा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि स्कूल प्रबन्धन से जानकारी के साथ ही आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों को जल्द दबोचा जायेगा।