रुड़की। पुलिस फायर स्टेशन रुड़की हरिद्वार द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के ‘मिशन हौंसला’ के तहत गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा द्वारा स्वयं जाकर शहर के आस-पास झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब व असहाय लोगों को स्वयं के संसाधन से राशन किट वितरित की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि इस समय देश में कोरोना महामारी चल रही हैं, लॉकडाउन के कारण कामकाज ठप्प पड़े हुये हैं। न ही हमारे पास राशन कार्ड हैं, जिस कारण हमें सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से भी राशन नहीं मिल पाता। वह राशन पाकर बड़े खुश हुये और कहने लगे की ‘बेटा हमारा आशीर्वाद आपके साथ हैं’।
वहीं फायरमैन अतर सिंह राणा ने इन सभी लोगों को आश्वस्त किया कि लॉकडाउन के दौरान आप लोग भूखे न रहे और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मुझसे फायर सटेशन रुड़की में आकर सम्पर्क करें। उन्होंने इस दौरान अपना नम्बर भी उन्हें दिया और कहा कि वह हरसंभव आपकी मदद करेंगे।