रुड़की। ( बबलू सैनी ) फायर स्टेशन रुड़की को सूचना मिली की कबाड़ी के एक गोदाम में आग लगी हुई हैं। टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई और आग को पूर्ण रुप से बुझाया गया। जबकि कबाड़ी का सामान जलकर राख हो गया था, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। गोदाम स्वामी इकबाल पुत्र हसन मौके पर मौजूद रहा। आग किन कारणों से लगी, इसका पता लगाया जा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर फायर टीम गंगनहर के किनारे स्थित जंगल में पहंुची और वहां लगी आग को बामुश्किल बुझाया। भजन सिंह के नेतृत्व में भगीरथ कुंज कॉलोनी के पीछे यह आग लगी थी और कॉलोनीवासियों के लिए खतरा बन रही थी। वहां जाने का कोई रास्ता नहीं था। कर्मचारी पैदल ही दीवार लांघकर पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद बामुश्किल आग को आगे बढ़ने से रोका तथा बुझाया। फायर सर्विस की सतर्कता से एक बड़ी क्षति होने से बचा ली गई। फायर टीम में वरिष्ठ चालक भजन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, राजेश कुमार, भरत सिंह भंडारी, चालक विपिन सिंह तोमर, नरेन्द्र तोमर, राकेश गौड़ व फायरमैन प्रमोद लाल, हरीश चंद्र शामिल रहे।