रुड़की। ( बबलू सैनी ) 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा हैं। इस अभियान के क्रम में अग्नि शमन अधिकारी रुड़की के नेतृत्व में फयर स्टेशन पर मौजूद सभी कर्मचारियों द्वारा कोतवाली परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी डीएस नेगी ने कहा कि साफ-सफाई करने से बीमारियां नजदीक नहीं फटकती तथा व्यक्ति स्वस्थ रहता हैं और जहां गंदगी होती हैं, वहां कीट-पतंगे और मच्छर पैदा हो जाते हैं, जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती हैं। साथ ही उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी आग्रह किया कि अपने आस-पास गंदगी न फैलने दें और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। इस दौरान सभी कूड़ा-करकट एकत्र कर नियत स्थान पर डलवाया गया। अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा किये गये इस श्रमदान की समाजसेवी लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, भरत सिंह भंडारी, चालक भजन सिंह नेगी, राकेश गोड, प्रदीप लाल, फायरमैन संदीप कुमार, हरीश चन्द्र, देवेन्द्र सिंह भडांरी, मदन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।