रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कंट्रोल रूम रुड़की द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल माधोपुर सालियर सालहापुर थाना क्षेत्र गंगनहर पहुंची, जहां घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने मोटर फायर इंजन से 02 होज पाइप लाइन फैलाकर पंपिंग कर उक्त स्थान पर बायोफ्लेक्स पॉलीमर डी ए इंटरप्राइजेज कंपनी में लगी आग को बुझाना शुरू किया। आग की अधिकता को देखते हुए कांवड़ मेला हेतु तैनात फायर यूनिट रेलवे स्टेशन रुड़की को भी मौके पर बुलाया। दोनों यूनिटों द्वारा लगातार पंपिंग कर उक्त आग को बुझाना शुरू किया। वहीं पास ही स्थित कंपनी से वाहनों में पानी लाकर लगातार पंपिंग कर उक्त आग को कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयास से पूर्ण रुप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका, बिल्कुल पास ही स्थित कई कंपनियों को जलने से बचाया। फायर यूनिटों की तत्काल कार्रवाई एवं रिस्पांस टाइम से एक बहुत बड़ी क्षति एवं नुकसान को होने से बचा लिया गया। प्लास्टिक की पनियों में लगी आग से धुआं अत्यधिक जहरीला हो गया था, लेकिन फायर कर्मियों ने बड़ी दृढ़ता से कार्य किया। आग से उक्त कंपनी में प्लास्टिक गत्ता आदि सामान जल गया, जबकि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। टीम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की, लीडिंग फायरमैन अब्दुल जब्बार खां, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर, चालक नरेंद्र सिंह तोमर, फायरमैन जगवीर सिंह, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा, फायरमैन सुनील कुमार बंदोलिया, लीडिंग फायरमैन पुष्पेंद्र, चालक मोहन सिंह नेगी मय यूनिट मौजूद रहे।
प्लास्टिक पॉलीमर कंपनी में लगी आग, फायर यूनिट की सतर्कता से टला हादसा
