Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / मच्छी मोहल्ला में विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम ने बामुश्किल बुझाया, लोगों ने ली राहत की सांस

मच्छी मोहल्ला में विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम ने बामुश्किल बुझाया, लोगों ने ली राहत की सांस

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) फायर यूनिट को सूचना मिली कि मच्छी मौहल्ला के एक ट्रांसफार्मर में आग लगी हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ चालक भजन सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहंुची और देखा कि भयंकर आग लगी हुई हैं। उस समय विद्युत विभाग के जेई सुनील कुमार भी वहां मौजूद थे। विद्युत लाईन को काट दिया गया था। फायर यूनिट ने तत्काल आग को फैलने से रोका और कड़ी मेहनत कर उसे बुझाया। आस-पास में कबाड़ी गोदाम एवं आवासीय बस्ती भी थी और आग उध्र बढ़ रही थी, उसे फौरी तौर पर रोका गया और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। इस दौरान विद्युत वायर और एक ट्रांसफार्मर आंशिक रुप से जल गया। कबाड़ी का भी कुछ सामान जला लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं कां. विकास त्यागी भी इस दौरान मौके पर मोजूद रहे। विद्युत की आग को बुझाना काफी जोखिम भरा होता हैं, लेकिन जन मानस की सुरक्षा के लिए कई बार टीम को जोखिम भी उठाना पड़ता हैं। आग बुझाने पर सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, फायरमैन संदीप कुमार व देवेन्द्र सिंह भंडारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share