रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज फिनोलेक्स कंपनी के अधिकारियों द्वारा सीएसआर के तहत खानमपुर कुर्सल्ली स्थित प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों को बैग वितरित किए गये। इस मौके पर बोलते हुए झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को बैग बांटना बड़े ही पुण्य का कार्य है। इससे एक और जहां बैग लेने पर स्कूली बच्चे खुश हैं, वही कंपनी के पदाधिकारियों की भी यह बड़ी
पहल है। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और छात्र हित में इसे एक बड़ा कदम बताया। इस मौके पर बोलते हुए कंपनी के एच.आर विनीत कुमार ने कहा कि समय-समय पर कंपनी सीएसआर के तहत अनेक प्रकार से क्षेत्र के गांव को लाभान्वित कर रही है। क्षेत्र के सभी स्कूलों को जरूरी चीजें मुहैया कराकर समाज सेवा का काम कर रही है। वही स्कूल अध्यापकों ने भी कंपनी पदाधिकारियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। वही एचआर विनीत कुमार ने अध्यापकगणों को भरोसा दिया कि भविष्य में भी अगर किसी चीज की जरूरत पड़ेगी, तो कंपनी मुहैया कराएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि फिनोलेक्स कंपनी क्षेत्र में हजारों की संख्या में युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है। कुछ समय पूर्व फिनोलेक्स कंपनी द्वारा झबरेड़ा थाने को बोलेरो गाड़ी दी गई थी, जिसकी जिले के तमाम अधिकारियों द्वारा मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई। जब से यहां एचआर विनीत कुमार ने कमान संभाली है, तभी से यह कंपनी दिनों-दिन तरक्की की ओर अग्रसर हो रही है। कंपनी के सभी अधिकारी कड़ी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं तथा स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है। वही स्थानीय ग्रामीणों ने भी फिनोलेक्स कंपनी के अधिकारियों के कार्यों को सराहा और कहां की कंपनी समय-समय पर समाजसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देती आ रही है। इस मौके पर सहायक उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिन्हा, महाप्रबंधक मुकेश सक्सेना, महा प्रबंधक सुधीर नेहरा, वरिष्ठ प्रबंधक विनीत कुमार के साथ ही विद्यालय स्टाफ मौजूद रह।