रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज मंगलौर कोतवाली में फिनोलैक्स कैबल्स लि. कंपनी द्वारा सीएसआर प्रोग्राम के तहत एक बुलेरो न्यो कार सीओ मंगलौर पंकज गैरोला को एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह व एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह की मौजूदगी में कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण अहिरे के द्वारा भेंट की गई। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ ही तमाम अधिकारियों ने कंपनी के सभी अधिकारियों का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि उनके द्वारा समाजहित में जो कार्य किया जा रहा हैं, वह बेहद सराहनीय हैं। उनके द्वारा दी गई यह गाड़ी पुलिस के हर समय काम आयेगी तथा वह जरूरत के मुताबिक किसी भी स्थान पर समय पर पहंुच सकेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इससे पूर्व भी मार्च 2021 में उक्त कंपनी द्वारा एक बुलेरो गाड़ी तत्कालीन झबरेड़ा थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार को भेंट की गई थी। जिसकी चाबी उन्होंने झबरेड़ा थाना परिसर में तत्कालीन एसएसपी सैंथिल अवूदई कृष्णराज एस. को सौंपी थी। वास्तव में ही फिनोलैक्स कंपनी सीएसआर के तहत जनहित में बड़े कार्य कर रही हैं। जनपद हरिद्वार में हजारों की संख्या में अन्य उद्योग लगे हुये हैं, किसी भी उद्योग प्रबन्धन द्वारा आज तक इतनी हिम्मत नहीं की गई कि वह सीएसआर के तहत इस प्रकार का कार्य कर सके। इस मौके पर फिनोलैक्स कंपनी के महाप्रबन्धक सुनील नेहरा, वरिष्ठ प्रबन्धक एचआर विनीत कुमार, प्रबन्धक संजय बर्थवाल आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व अधिकारियों ने एसएसपी को बुलेरो न्यो कार की चाबी सौंपी। वहीं पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने भी एसएसपी हरिद्वार को बधाई दी और कहा कि कंपनी की ओर से आगे भी इस तरह का समाज सेवा का कार्य किया जाता रहेगा। साथ ही कहा कि कंपनी द्वारा इससे पहले भी झबरेड़ा थाना को एक बोलेरो कार भेंट की गई थी। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग एक समाज में रहते हैं और हमारी जिम्मेदारी है कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी संसाधनों का आदान प्रदान करना जरूरी है ताकि समाज एकजुट और मजबूत हो सके।