रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
मलकपुर चुंगी के नजदीक एक जूते के शोरूम में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने अग्निशमन यंत्र के माध्यम आग पर काबू पाया, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
फायर स्टेशन रुड़की को सूचना प्राप्त हुई कि नगर निगम रोड निकट चर्च के पास एक घर में आग लग गई है। सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल मुख्य मार्ग से थोड़ा दूर होने व रास्ता एवं गली संकरी होने के कारण मोटर फायर इंजन को मुख्य मार्ग पर खड़ा कर फायर यूनिट कर्मचारी पैदल ही घटनास्थल पर पहुंचे एवं देखा तो एक शूज स्टोर में आग लगी थी। कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध संसाधनों पानी की बाल्टी से पानी डालकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका। अधिक पानी डालने पर उक्त शूज स्टोर स्वामी के जूते भी खराब हो सकते थे एवं उलट-पुलट कर आग को कड़ी मेहनत और लगन से बुझाया। शूज स्टोर स्वामी सुरेश कुमार पुत्र राजाराम निवासी आदर्श नगर रुड़की थाना सिविल लाइन रुड़की परिजनों सहित मौके पर स्वयं मौजूद था। आग से जूते चप्पल काफी मात्रा में जल गए हैं। शूज स्टोर स्वामी द्वारा आग से करीब दो से तीन लाख का अनुमानित नुकसान होना बताया है। अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। आग संभवत शार्ट सर्किट से लगी होनी प्रतीत होती है। अग्निशमन की टीम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक नरेंद्र सिंह तोमर, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share