रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज देर रात्रि 12:08 पर मंगलौर से अरशद नाम के व्यक्ति ने फायर स्टेशन रुड़की को सूचना दी कि मंगलौर थाने के निकट दिल्ली हाईवे पर टायर के गोदाम में भयंकर आग लगी है। सूचना पर फायर स्टेशन रुड़की से फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई, जहां घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने घटनास्थल पर होजपाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को बुझाया। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के मकानों के लिए खतरा बन रही थी एवं आग की लपटे आसमान छू रही थी। थाना मंगलौर में तैनात फायर यूनिट एवं फायर यूनिट रुड़की द्वारा उक्त आग को चारों तरफ से पानी की बौछारें डालकर कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयास से नियंत्रण में कर लिया गया। सहायतार्थ हेतु फायर यूनिट भगवानपुर से भी एक फायर टेंकर मौके पर पहुंच गया था। फायर यूनिटों के संयुक्त प्रयास से एक बहुत बड़ी घटना एवं क्षति होने से बचा लिया गया। आसपास में निवास कर रहे मोहल्ले वासियों में भी डर का माहौल पैदा हो गया था। आग बुझने पर सभी ने राहत की सांस ली। थाना मंगलौर का पुलिस बल भी सहायता हेतु मौके पर मौजूद था, साथ ही उक्त टायर गोदाम स्वामी राशिद पुत्र वाहिद निवासी मोहल्ला पठानपुरा थाना मंगलौर स्वयं एवं अपने परिजनों सहित मौके पर मौजूद था। घटनास्थल पर देर रात्रि होने एवं अंधेरा होने के कारण आग बुझाना काफी जोखिम पूर्ण भी था, घटनास्थल पर काफी भीड़ भी जमा हो गई थी। मौके पर मौजूद जन समूह द्वारा फायर सर्विस द्वारा की गई तत्काल एवं जोखिम पूर्ण कार्रवाई की प्रशंसा भी की गयी। आग से उक्त गोदाम में रखे पुराने लाखों के टायर जलकर राख हो चुके हैं। जबकि काफी टायरों को जलने से बचा भी लिया गया है। आसपास आवासीय भवनों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है, आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार भी अग्नि कांड की पल पल की जानकारी लेते रहे। टीम का नेतृत्व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की, चालक भजन सिंह नेगी द्वारा किया गया। टीम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की भजन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन अरुण रावत, फायरमैन सुनील कुमार बंदोंलिया, लीडिंग फायरमैन अजब सिंह, चालक अब्दुल रहमान, फायरमैन यशपाल राणा, फायरमैन अजय कुमार व प्रभारी लीडिंग फायरमैन सतपाल बोकाडिया, चालक सुनील कुमार खन्ना, फायरमैन जुल्फान खान शामिल रहे।