रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) फायर स्टेशन रुड़की को रात्रि के समय सूचना मिली कि गंगनहर के पास कब्रिस्तान रोड़ पर एक कार में भयंकर आग लगी हुई है। सूचना पर फायर यूनिट तत्काल मौके पर पहंुची और पाईप फैलाकर आग को पूर्ण रुप से बुझाया तथा आगे फैलने से भी रोका। पास में कूडा अधिक होने एवं गन्ने के खेत होने के कारण आग आगे बढ़ रही थी। वाहन चालक योगेश जोशी पुत्र मोहन चन्द्र जोशी निवासी यमुनानगर जिला देहरादून ने बताया कि वह एक सवारी को होटल में छोड़कर अंधेरे में रास्ता भटक गया और गाड़ी को वापस मोड़ते समय वाहन ने अचानक आग पकड़ ली और चालक ने कूदकर जान बचाई। वाहन स्वामी सुरेन्द्र कोहली निवासी बलबीर रोड़ देहरादून होना बताया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा फायर कर्मियांे की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई। घना कोहरा एवं अत्यधिक ठंड होने के बावजूद कर्मियों ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया। अग्निशमन टीम मंे वरिष्ठ चालक भजन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन हरीश चंद्र राणा व सुनील कुमार बंदोलिया शामिल रहे।