रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
रविवार को ग्राम कुमराडी में घर में गोकशी की सूचना पर मंगलौर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला अभियुक्ता को गौकशी उपकरण व प्रतिबंधित मांस के साथ दबोचा गया। जिसके बाद अभियुक्ता के विरुद्ध अंतर्गत धारा 3.5.11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। जबकि मौके से फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। टीम में उप निरीक्षक मनोज सिरोला, महिला उप निरीक्षक भावना पवार, कांस्टेबल सुशील व महिला होमगार्ड सौरभ शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा रविवार को 02 अभियुक्तों अनुज कुमार उर्फ काली पुत्र सतीश निवासी बड़तला नागल सोती, बिजनोर व ज्ञानदीप पुत्र मुकेश निवासी शनिदेव मंदिर के पास, रोशनाबाद को बाइक से स्मैक की तस्करी करते हुए 11.70 ग्राम स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त बाइक के साथ केविन केयर तिराहा सिडकुल के पास से दबोचा गया। टीम ।के दरोगा देवेंद्र चौहान, कॉन्स्टेबल मनीष व वीरेंद्र चौहान शामिल रहे।