रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज हरिद्वार रोड शांतरशाह गांव के निकट क्रिस्टल वर्ल्ड में स्थित केएफसी फ़ूड कोर्ट का एफडीए हरिद्वार की टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकरी योगेंद्र पाण्डेय रुड़की एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप कुमार जैन के संयुक्त तत्वाधान में टीम ने फ़ूड कोर्ट में अनियमित्ताओं को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जारी नोटिस का एक सप्ताह में जवाब मांगा है। इसके अतिरिक्त टीम ने भगवानपुर में मिठाई की दुकानों का निरीक्षण करते हुए सैम्पल भरे। योगेंद्र पांडे ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत मिठाई के सैम्पल राज्य प्रयोगशाला में जाँच हेतु भेजे गए है। जैसे ही सेंपल की रिपोर्ट आयेगी, उसी अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थो में किसी प्रकार की मिलावट बर्दास्त नहीं होगी। जो भी ऐसा करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
