रुड़की।  ( बबलू सैनी ) किसान मजदूर संगठन सोसायटी (रजिस्टर्ड) की एक बैठक राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट के आवास पर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण सैनी एवं संचालन जिला प्रवक्ता एडवोकेट गौरव धीमान ने किया। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि संगठन का कोई भी सदस्य यदि पंचायत चुनाव में भाग लेगा, तो वह अपना नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ सकता है। संगठन की ओर उसका प्रचार किया जाएगा और उसका समर्थन किया जाएगा। यह भी चर्चा की गई की विगत 7 सितंबर 2022 को संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहचान पत्र जारी करने, चकबंदी विभाग के द्वारा किसानों के उत्पीड़न किए जाने के खिलाफ लड़ाई लड़ने ,तहसील में पटवारियों एवं स्टाफ द्वारा लोगों के किए जा रहे हो उत्पीड़न एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने तथा सिडकुल हरिद्वार में उद्योगों में श्रमिकों का किये जा रहा उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने आदि जो प्रस्ताव पास किए गए थे, उस पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई गई तथा संगठन की गतिविधियों को बढ़ाए जाने के लिए एवं समुचित तरीके से क्रियान्वयन के लिए आने वाले खर्च हेतु संगठन का खाता खोलने एवं फंड जनरेट करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव चौधरी राजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी, एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष ब्रहम सिंह, जिला प्रवक्ता एडवोकेट दीपक सैनी, निशांत सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ नेता नाथीराम सैनी, जिला संगठन मंत्री गुलाम फरीद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबोध शर्मा, राष्ट्रीय उप-सचिव वेदपाल मोहम्मद इसरार, जिला संगठन मंत्री घनश्याम, पूर्व जिला महामंत्री अनुज पाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल कंबोज, सुभाष सैनी आदि उपस्थित रहे। अंत में जिलाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share