रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) गन्ना परिषद इकबालपुर रुड़की द्वारा आज मसाहीकलां में किसानों की सामूहिक सभा आयोजित की गई। जिसमंे समस्त गन्ना पर्येवेक्षक व सीडीआई मौजूद रहे। इस मौके पर बोलते हुए एससीडीआई प्रदीप वर्मा ने कहा कि गन्ना विकास परिषद किसान हितों के लिए गंभीर हैं और लगातार प्रचार-प्रसार कर किसानों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्नत खेती के लिए नये-नये बीजों की बुआई करें, ताकि किसानों को दुगना लाभ हो सके। इस दौरान उन्होंने फसलों को रोगों से बचाने के लिए भी टिप्स दिये और कहा कि उन्नत खेती के लिए किसानों को आगे आकर नये बीजों की खेतों में बुआई करनी होगी, तभी उन्हें अपनी फसल का अच्छा लाभ मिलेगा। इस दौरान सभी किसानों ने गन्ना परिषद के अधिकारियों का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि उनके द्वारा बताई गई योजनाओं को वह धरातल पर उतारने का काम करेंगे। इस मौके पर मनोज प्रथम व तृतीय, राजेश सकलानी, देवेन्द्र कुमार, प्रकाश वीर, अविनाश, जितेन्द्र, सुनील कुमार, गंभीर सिंह के साथ ही सीडीआई सियानंद, अमित कुमार सैनी, राजेश कुमार, मो. अनीस तथा डाॅ. जे.पी. मलिक वैज्ञानिक, सुंदर सिंह सैनी चेयरमैन, राजकुमार डायरेक्टर समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।