रुड़की। ( बबलू सैनी ) विद्युत दर व डीजल तेल किसानों को आधे दामों में उपलब्ध करवा कर खेती को रोचक बनाने की मांग किसान क्लब ने उत्तराखंड सरकार से की है। इसको लेकर किसान क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
भारतीय किसान क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन में बताया है कि किसान पहले से ही घाटे के दौर से गुजर रहा है। अब विद्युत दर बढ़ाकर खेती करना और भी मंहगा हो जायेगा। विद्युत विभाग किसानों के बकाया बिल को लेकर नलकूपों के कनेक्शन काट रहा है। फसलों की सिंचाई के समय कनेक्शन काटने से किसानो का उत्पीडन हो रहा है। किसानों को नलकूप के बिल जमा कराने के लिए बिल की रकम किस्तों में लेने से दोनों की समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। किसान हित में नलकूपो को आधी दरो पर बिजली की आपूर्ति मिलनी चाहिए। वहीं मूल जोत के हिसाब से किसानों को डीजल भी आधे दामों में उपलब्ध कराया जाना जरूरी है। उन्होनंे कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ तैयार जैविक फसल के विपणन की व्यवस्था गांव स्तर पर होनी चाहिए। जैविक खाद व कीटनाशक ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध होने चाहिए। खेती से जुड़े व्यवसाय गो संवर्द्धन करने से खेती में बड़े बदलाव आ सकते है। किसानो के लिए मंडी टैक्स बिल्कुल प्रफी होना चाहिए। खेती में रोचकता लाने के लिए लाभप्रद व रोचक कानून ही कारगर साबित हो सकते है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share