रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) किसान मजदूर संगठन सोसाइटी (रजि.) के द्वारा राष्ट्रीय पर्व 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संगठन के जिला कार्यालय ग्राम किशनपुर जमालपुर पर एकत्र होकर ध्वजारोहण किया गया एवं छठवां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस पर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान का संकल्प लेकर रक्तदान महादान एक अभियान के तहत मानवता भलाई का यह कार्य राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस अवसर पर 103 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती सिमरनजीत कौर (न्यायधीश) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला हरिद्वार एवं विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रुड़की ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती सिमरनजीत कौर न्यायध्ीश ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला हरिद्वार गरीब व निसहाय लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराता है तथा त्वरित व सुलभ न्याय की अवधारणा के अनुरूप लोगों में कानूनी जागरूकता पैदा करके समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए काम करता है। रक्तदान महादान है, जो मानवता भलाई की एक बेहतरीन मिसाल है, समाज में इस तरह के शिविर समाजसेवा की भावना से आयोजित होने चाहिए। विशिष्ट अतिथि सीएमएस अरविंद कुमार मिश्रा ने रक्तदाताओं एवं संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने वाला व्यक्ति मानवता की बेमिसाल उदाहरण है। रक्तदान करने से व्यक्ति को काफी लाभ होते हैं तथा समाज में रक्तदान करने के प्रति जो भ्रांतियां हैं, हमें उन्हें मिटाना होगा। उन्होंने शिविर आयोजित करने के लिए किसान मजदूर संगठन सोसाइटी (रजि.) के पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महक सिंह सैनी एडवोकेट अन्य पदाधिकारीयों ने समाज से आवाहन किया कि संगठन के राष्ट्रीय रक्तदान प्रभारी योगेंद्र सैनी के नेतृत्व में संगठन ने रक्तदान महादान एक अभियान चलाया हुआ है, किसी भी जरूरतमंद को यदि खून की जरूरत है, तो वह संगठन से संपर्क करें, संगठन का प्रयास रहेगा कि हम हर जरूरतमंद को रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक सैनी एडवोकेट, अरुण कुमार सैनी राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र चैधरी आदि पदाधिकारी गणों ने रक्तदाताओं को मेडल देकर सम्मानित किया एवं एवं उनके प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मदर टेरेसा ब्लड बैंक की संचालिका एवं कर्मचारियों द्वारा 103 यूनिट रक्तदान के माध्यम से एकत्रित किया। इस अवसर पर ब्रह्म सिंह धीमान, संरक्षक अतर सिंह, राजेंद्र चैधरी, वेदपाल, नाथीराम सैनी, गजे सिंह सैनी, रजनीश सैनी, ललित कुमार, गुलाम फरीद, सुबोध शर्मा, मुकेश पाल, सतीश पाल फौजी, चंद्रपाल, ओमपाल, कृष्णपाल, सुरेंद्र तोमर, नवीन सैनी, डाॅ. राजेश सैनी, श्रीमती बृजबाला, शिवानी, श्रीमती सोनी लता, एडवोकेट दीपक सैनी, अनुज सैनी, मोहम्मद इसरार, गोपाल सैनी, सुमित सैनी, एडवोकेट आमिर, एडवोकेट अनित, एडवोकेट निशांत, सत्येंद्र सैनी, कन्हैया सैनी, किरण पाल सैनी, मामचंद, युद्धवीर सैनी आदि सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।