रुड़की।
यातायात पुलिस लाईन रुड़की में ट्रैफिक निरीक्षक मोहम्मद अकरम का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान स्टॉफ के लोगों ने उनके साथ बिताए लम्हों को याद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रुड़की यातायात निरीक्षक मोहम्मद अकरम का पौढ़ी गढ़वाल तबादला होने के बाद मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस लाईन के सभी कर्मचारियों ने फूल मालाओं एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया। यातायात निरीक्षक मोहम्मद अकरम ने कहा कि रुड़की में बिताया गया समय उनके लिए हमेशा यादगार रहा। अधिकारियों से लेकर अधिनिस्थों के सहयोग से उन्होंने कार्यकाल अच्छी तरह से पूरा किया। इसके साथ ही शहर की सामाजिक संस्थाओं, व्यापार मंडल एवं राजनीतिक लोगों का साथ उन्हें समय-समय पर मिलता रहा, जिससे वह लोगों तक यातयात सम्बन्धी जानकारी आदि पहुंचाने में सफल रहे। यातयात उप- निरीक्षक योगेश सक्सेना ने कहा कि निरीक्षक की कार्यशैली से प्रत्येक व्यक्ति प्रभावित दिखाई दिया। स्टॉफ के साथ पारिवारिक व्यवहार और तालमेल के साथ उन्होंने कार्य किया, वह वास्तव में सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि उनसे स्टॉफ के प्रत्येक सदस्य ने काफी कुछ सीखा है। इस अवसर पर सुकरम पाल सिंह, मुकेश कुमार, रामवीर सिंह, रामकरन, प्रकाश चंद्र लखेड़ा, सुशील सैनी, मोहम्मद नाजिम, लवकेश, चैतन्य त्यागी, विपिन कुमार, पूनम, विनीता, जितेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
