रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रुड़की के 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों हेतू विदाई एवं आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय के पुस्तकालय सभागार में कक्षा-10 के दोनों अनुभागों के विद्यार्थियों को प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा परीक्षा में सफलता के गुरू बताये गये तथा किस तरह वे मानसिक तनाव का सामना कर सकते हैं एवं परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं के विषय में भी उन्हें समझाया गया। प्राचार्य अरविंद कुमार ने विद्यर्थियों को काॅग्निटिव, अफेक्टिव एवं साइकोमोटर पक्षों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस अवस्था में हमंे अपने व्यक्तित्व में संतुलन लाना चाहिए एवं परीक्षा में अपना सर्वोत्तम देना चािहए। शिक्षक घनश्याम बादल ने बच्चों से कहा कि उन्हें कोई भी प्रश्न अनुत्तरित नहीं छोडना चाहिए तथा शब्दो की सीमा का पालन करते हुए कुशल समय प्रबन्धन के साथ प्रश्न पत्र हल करना चाहिए। वहीं कक्षा-12 के विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संयुक्त रुप से विदाई तथा आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया। छात्रों को परीक्षा में किस प्रकार से अच्छी सफलता प्राप्त करनी चाहिए तथा अपना मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य बनाये रखा जा सकता हैं, के विषय में टिप्स दिये गये। शिक्षक डाॅ. बी.के. पांडे व संचालिका श्रीमति इंदू किरण सैनी ने विद्यार्थियों को हिंदी विषय के साथ-साथ परीक्षा में प्रश्न हल करने के तरीकों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रियंका सिंघल ने बच्चां को अंग्रेजी के प्रश्न पत्र को हल करने एवं अच्छे अंक प्राप्त करने के गुरू दिये। विद्यार्थी कु. महक, कु. शालिनी, कु. दीपाली, कु .शर्मिष्ठा एवं कुलदीप आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। वहीं 12वी के बच्चों से संवाद करते हुए प्राचार्य अरविंद कुमार ने जीवन मेंसफलता के महत्व, सफलता पाने के रहस्य तथा कैरियर एवं सामाजिक जीवन के विषय में बच्चों को अवगत कराया। इस मौके पर श्रीमति बिनीता सिंह, रीता सिंह, विकास कुमार शर्मा, हरेन्द्र कुमार, प्रवेश कुमार, सुश्री वंदना सैनी, श्रीमति सीमा केसरी एवं हरीश चन्द्र भट्ट तथा श्रीमति तृप्ता शर्मा आदि मौजूद रहे।