रुड़की।
नशे की लत के चलते अपराधियों द्वारा नक़ली नोटों का व्यापार शुरू कर दिया गया, यह लोग रात्रि के समय पेट्रोल पंप, रेहडी ठेली व भीड़भाड़ वाले बाजारों में 200, 500 व 2000 कर नोटों को चलाते थे, ताकि किसी को कोई शक न हो। पुलिस ने एक सूचना पर उक्त तीनों अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो लाख 47 हजार 500 रुपये की नकली नोटों की नकदी बरामद करते हुए गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सिविल लाइन कोतवाली में घटना का अनावरण करते हुए सीओ रुड़की विवेक कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त प्रिंटर से नकली नोटों की प्रिंटिंग कर उन्हें बाजार में चलाया करते थे। उनके पास यह कागज कहां से आता था इसके अभी जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान उक्त अभियुक्तों की करतूत का पर्दाफाश हुआ और पुलिस टीम ने अधिकारियों के निर्देश पर उन्हें नकली नोट चलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उक्त अभियुक्तों ने बताया कि वह अपने परिजनों से जेब खर्च के नाम पर पैसे लेते थे और उस पैसे से नशे की पूर्ति करते थे। जब वह नशे की लत में चूर हो गए और परिजनों ने भी उनको पैसा देने से इंकार कर दिया, तो उन्होंने नकली नोट बनाने की योजना बनाई और इसके बाद उन्होंने एक एक प्रिंटर लेकर नकली नोटों का व्यापार शुरू कर दिया। उक्त युवक भीड़भाड़ वाले बाजारों में उक्त नोटों को चलाते थे और अपने रोजमर्रा के नशे को पूरा करते थे। उक्त घटना की सूचना खुफिया विभाग को भी दी गई है, उनके द्वारा भी अभियुक्त गणों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उक्त आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर कार्रवाई करने की भी तैयारी कर रही है। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विकास उर्फ विक्की पुत्र नारायण सिंह निवासी कृष्णा नगर, जोनी कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी हनुमान कॉलोनी 432 चावमंडी व अनुज प्रताप पुत्र मोहन निवासी मकान नंबर 8 आवास विकास कॉलोनी रुड़की बताया। टीम में कोतवाल अमरजीत सिंह, एसएसआई संतोष पैथवाल, उप निरीक्षक सुनील रमोला, सिपाही हरि सिंह, मनोज, संदीप व चेतन आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share