रुड़की। ( बबलू सैनी )
रुड़की विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पूर्व मेयर यशपाल राणा ने ट्रक यूनियन स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान चुनाव में उन्हें भारी बहुमत देने पर क्षेत्र की जनता का आभार जताया और कहा कि यदि चुनाव राणा और बत्रा के बीच होता, तो वास्तव में उनकी जीत होती, लेकिन यहां भाजपाइयों ने मोदी योगी और धामी के नाम पर वोट मांगे, जिसके कारण उन्हें दूसरे स्थान पर रहना पड़ा। उन्होंने कहा कि काग्रेस और उनकी हार में भी भितरीघात का अहम योगदान रहा। यदि भीतरीघात ना होता, तो वह विधायक होते और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आज भी खींचतान जारी है, यदि यह खींचतान दूर न की गई तो आगामी दिनों में इसके गंभीर परिणाम सामने होंगे। उन्होंने कहा कि वह चुनाव जरूर हारे हैं लेकिन लोगों की सेवा के कार्य लगातार जारी रहेगा और आगामी 2027 के चुनाव में फिर से जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे। साथ ही कहा कि एक ईमानदार प्रत्याशी की हार हुई जबकि शहर की जनता ने एक भ्रष्टाचारी को अपना प्रतिनिधि चुना। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके लड़के का ब्याह थोड़े ही था, जो वह रूठे हुए कांग्रेसियों को मनाने जाते। पार्टी ने उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है, ऐसे में कांग्रेसियों की जिम्मेदारी बनती है कि वह उनका सहयोग करते, तो उन्हें भी अच्छा लगता। लेकिन वह अपने घर बैठ गए और उम्मीद में रहे कि राणा उन्हें मनाने आएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हमने कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों के लिए जमकर वोट मांगे। उन्होंने ऐसे लोगों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि वह हरिद्वार जिले या रुड़की के रहने वाले हैं और वोट दूसरे जनपदों में जाकर मांगते है, उनकी बात का क्या विश्वास किया जा सकता है। क्योंकि स्थानीय व्यक्ति ही पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी मेहनत कर सकता है। उन्होंने कहा कि वह जनता के सेवक हैं और सेवा के रूप में ही काम करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि बूथ स्तर को मजबूत किया जाएगा, क्योंकि कोई भी दल जीत के लिए बूथ पर ही निर्भर करता है। साथ ही कहा कि उन्हें मलाल हारने के नही बल्कि पार्टी पदाधिकारियों से है, जिन्होंने उन्हें हराने का काम किया। साथ ही कहा कि प्रीतम सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद दे हटाने का संदेश भी गलत गया। वहीं पूर्व चेयरमैन पंडित दिनेश कौशिक व कांग्रेसी नेता बिट्टू शर्मा ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने पर शहर की जनता का आभार जताया। प्रेस वार्ता में सूरज नेगी, उज्जवल पंडित आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
रुड़की
सोशल
हरिद्वार