रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर जहां भाजपा द्वारा देर रात प्रत्याशियों की घोषणा कर सस्पेंस खत्म कर दिया गया, तो वहीं कांग्रेस की ओर से अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, जिसे लेकर प्रत्याशियों की घोषणा पर समर्थको व आम जनता तरह-तरह के कयास लगा रही है लेकिन इन सब के बीच एक कयास यह भी लगाया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में आ सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस को एक मजबूत चेहरे के साथ ही यहां पर जिताऊ कैंडिडेट भी मिल सकता है, इसके अलावा यदि कांग्रेस हाईकमान ओबीसी कार्ड या दलित वर्ग पर कार्ड खेलना चाहती है, तो इनमें कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी, वरिष्ठ नेता तेलूराम व वैभव वालिया के नाम भी शामिल है। अब देखना यह होगा कि हाई कमान इन नामों पर चर्चा करेगी या किसी अन्य चेहरे पर ही मोहर लगेगी, बहरहाल कुछ भी हो, जिस तरह से उक्त नामों को लेकर समर्थक और कार्यकर्ता कयास लगा रहे हैं, तो वही लोकसभा चुनाव की तिथि भी धीरे-धीरे नजदीक आती जा रही है। अब देखना यह होगा कि हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा और क्या उस उम्मीदवार के सहारे कांग्रेस अपनी नैया पार लगा पाएगी या नहीं। फिलहाल कांग्रेसियों में ऊहा-पोह की स्थिति बनी हुई है।