देहरादून।
नितिन भदौरिया ने अपनी पहली बैठक में तेवर दिखाते हुये सभी जिला आबकारी अधिकारियों की जमकर खबर ली। आपको भले ही सुनने में अटपटा लगे लेकिन ये सच है कि एक माह के भीतर जमा होने वाली प्रतिभूतियाँ कई जिलों में कई ठेकों की अभी भी बकाया चल रही है। आयुक्त नितिन भदौरिया ने कुमाऊँ मंडल के एक जिला आबकारी अधिकारी के काम काज पर खासा असंतोष व्यक्त करते हुये बैठक में आये सभी जिला आबकारी अधिकारियों से राजस्व जमा होने में देर पर नाराजगी व्यक्त करते हुये 15 तारीख को दोबारा बैठक बुलाई है। बैठक में राजस्व बकाये के मसले पर कई जिला आबकारी अधिकारी कोविड के समय दुकाने बंद होने व पैसा वापस दिये जाने का तर्क देने लगे, इससे आबकारी आयुक्त असहम दिखे। पहाड के दूरस्थ इलाको के जिला आबकारी अधिकारी वर्चुअल रूप से जुडे थे। जबकि मैदानी जिलों के जिला आबकारी अधिकारी बैठक में मुख्यालय पंहुचे थे। बैठक दोपहर 12 बजे से शुरु हो गई थी। आबकारी मुख्यालय में कमिश्नर के तेवरों को देखकर हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कई अधिकारी इसे सामान्य प्रक्रिया मान रहे है।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार