झबरेड़ा।
क्षेत्र के सभी स्कूल/कॉलेज कोरोना महामारी के चलते शासन प्रशासन ने बन्द करवा रखे है। कॉलेज बन्द चलने के बावजूद कस्बा के एक इंटर कॉलेज में छात्राओं की बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गयी है। जिसको लेकर अभिभावकगण दिनभर भ्रमित रहे और तरह-तरह की चर्चाएं होती रही।
झबरेड़ा में स्थित राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को छात्राओं की बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गयी। जिसको लेकर अभिभावकगण दिनभर भ्रमित रहे कि जब कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश के सभी स्कूल/कॉलेज बन्द कराये गये है तो फिर परीक्षा कैसे कराई जा रही है। अभिभावकों में कॉलेज परिसर से छात्राओं को कोरोना पफैलने का भय भी सताता रहा। वही सोशल डिस्टेंस का पालन भी पूरी तरह नही हो पाया। कॉलेज प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने बताया है कि वह आज छुट्टी पर है। इस बारे में वह अभी कुछ कह नही सकती है। उधर बीइओ अम्बिकादास ने बताया कि अभी तो सभी कॉलेजों में किसी भी तरह की परीक्षा को शासन के आदेश पर बन्द कर रखा है। गुरुकुल नारसन के एक कॉलेज के प्रधानाचार्य ने उनसे प्रयोगात्मक परीक्षा के बारे में पूछा था तो उनको परीक्षा के लिये मना कर दिया गया था। झबरेड़ा में प्रयोगात्मक परीक्षा के बारे में उनसे किसी ने कोई बात नही की है। फिर भी वह कॉलेज में हुई परीक्षा के बारे में संज्ञान लेकर अगला कदम उठाएंगे।
अल्मोड़
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार
शैक्षणिक संस्थानों के बंद होने के आदेश के बाद सुचारू रही परीक्षाएं
