रुड़की।  ( बबलू सैनी ) सुरक्षित रक्त और रक्त उत्पादों की पर्याप्त मात्रा में आसानी से उपलब्धता एक प्रभावी स्वास्थ्य प्रणाली का प्रमुख घटक हैं। हर साल दुनिया में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रुप में मनाया जाता हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर रुड़की सैन्य स्टेशन में भारतीय सेना ने संगीत शक्ति ब्रिगेड के तत्वाधान में समाज में रक्तदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दिनभर कई कार्यक्रम आयोजित किेय। जिसमें स्थानीय नागरिकों व पूर्व सैनिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। देश की सीमा की रक्षा का संकल्प लेने वाली भारतीय सेना ने अब रक्तदान के बारे में जारूकता फैलाने की दिशा में प्रतिबद्धता दर्शाई। इसकी शुरूआत साईकिल रैली से हुई। जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। लगभग 200 सैनिकों, पूर्व सैनिकों, नागरिकों तथा महिलाओं व बच्चों ने इस रैली में प्रतिभाग किया तथा रैली ने 15 किमी की यात्रा की और रक्तदान के बारे में जागरूकता फैलाई। बाद में मदर टेरेसा ब्लड बैकं रुड़की से संगीत शक्ति सैनिक संस्थान में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमंे 72 पुरूषों और 10 महिलाओं ने सभी की जान बचाने के लिए रक्तदान किया। बाद में सभी ने बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए नियमित रुप से रक्तदान करने का संकल्प लिया। इस संबंध में भारतीय सेना के मानवीय प्रयासों की सभी ने सराहना की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share