रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आठ वर्ष पूर्व बम ब्लास्ट में मारे गए मासूम छात्र तुषार धीमान के हत्याकांड का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया। न ही सरकारी घोषणा के बावजूद मृतक आश्रितों को नौकरी ही मिल पाई। छात्र की पुण्यतिथि के अवसर पर एक बार फिर से मृतक के माता पिता ने मामले की खुलासे की मांग की।
कृष्णा नगर काॅलोनी में दोपहर तुषार धीमान की 8वीं बरसीं पर उसे याद कर उसके चित्र पर राजनीतिक व सामाजिक परिजनों द्वारा शहीद तुषार के चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर डाॅ. कुलदीप सूर्यवंशी, तुषार के पिता सतीश धीमान, आदेश धीमान, किरण धीमान, विमला सैनी, सुनील सक्सेना, रेखा धीमान, शेखर धीमान, गौरव धीमान, डाॅ. नंदकिशोर सैनी, सुनील शर्मा सहित अनेक महिला/पुरुषों ने तुषार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। छात्र के माता-पिता ने कहा कि मौके पर एनआईए की जांच के बाद भी घटना का खुलासा नही हो पाया। उन्होंने मामले में खुलासा कर दोषियों को सजा देने की मांग दोहराई। भाजपा नेता डाॅ.कुलदीप सूर्यवंशी ने कहा कि आठ वर्षों बाद भी मामले का खुलासा न होना सरकारों का फेलियर है। आरोप लगाया कि इस मामले को सरकार ने गम्भीरता से नही लिया। साथ ही कहा कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाने की मांग की। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि वह मामले में सचिवालय तक जाकर इस मांग को पूरा करने का प्रयास करेंगे।