रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बंदाखेड़ी गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र नागर सिंह ने सीओ रुड़की को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि उसका पुत्र रजनीश स्काईमैप कंपनी देवभूमि इण्डस्ट्रीयल एरिया बंदाखेड़ी में कार्य करता हैं। उसके पुत्र रजनीश की कंपनी में रोहित, सागर व जतिन पुत्रगण नामालूम निवासी ग्राम सफरपुर कोतवाली गंगनहर भी कार्य करते हैं। जिनसे प्रार्थी के पुत्र रजनीश की कंपनी में कुछ कहासुनी हो गई थी। प्रार्थी के पुत्र रजनीश को रोहित, सागर व जतिन ने जान से मारने की धमकी दी। विगत 25 नवंबर को करीब सात बजे विपक्षीगण रोहित, सागर व जतिन अपने साथ एक कार जिसका नं. यू.के. 17टीए 3636 अन्य साथियों के साथ सवार होकर आये तथ कुछ युवक बाईकों पर भी थे और आते ही गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। जिनके हाथों में लाठी, डंडे, सरिये व बलकटी आदि भी थे। उक्त आरोपी गाली-गलौच करते हुए घर के अंदर घुस आये और मेरे बेटे को पूछने लगे तथा मेरे व मेरे छोटे बेटे अनुज व पत्नि उर्मिला के साथ मारपीट शुरू कर दी तथा मेरी बेटी अंजना को भी कमरे में बंद कर पीटा। साथ ही सागर नामक युवक ने बलकटी से मेरे उपर हमला भी किया, जिसमें मैं बुरी तरह घायल हो गया। इस हमले में मैं और मेरे परिवार के लेाग बुरी तरह जख्मी हो गये। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आस-पास के लोग साधूराम पुत्र बिशम्बर व राजेन्द्र पुत्र नागर सिंह व अन्य लोग मौके की ओर दौड़े, तो आरोपी तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। मुझे उक्त आरोपियों से अपने बेटे की जान का खतरा हैं। घटना के बाद मैंने गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी और तहरीर देकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने सीओ रुड़की से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share